Monday, September 28, 2009

बेहतर रिटर्न की उम्मीद : यूलिप

घरेलू शेयर बाजार में लौटी मजबूती से उत्साहित होकर ग्राहकों ने यूलिप (यूनिट लिंक्ड इंश्योरेंस प्लांस) का साथ बरकरार रखा है। निवेशकों को उम्मीद है कि जैसे-जैसे भारतीय अर्थव्यवस्था में सुधार आएगा, उन्हें शेयर बाजार से बेहतर रिटर्न मिलेगा। यूलिप में निवेशकों का भरोसा बढ़ने से पिछले साल की इसी अवधि की तुलना में चालू वित्त वर्ष के पहले तीन महीनों में यूलिप के रीन्यूअल से हासिल प्रीमियम में 44 फीसदी की बढ़त दर्ज की गई है।

भारत में जीवन बीमा कंपनियों का प्रतिनिधित्व करने वाली औद्योगिक संस्था लाइफ इंश्योरेंस काउंसिल के मुताबिक इस वित्त वर्ष की अप्रैल-जून तिमाही के दौरान इंडस्ट्री को यूलिप के रीन्युअल से 12,698 करोड़ रुपए का प्रीमियम हासिल हुआ है। पिछले साल की इसी अवधि के दौरान यूलिप के रीन्यूअल से हासिल प्रीमियम की रकम सिर्फ 8,793 करोड़ रुपए थी।

यूलिप एक दीर्घकालीन निवेश का उत्पाद है, जो ग्राहक को बीमा कवर भी देता है। यूलिप के प्रीमियम से हासिल रकम का निवेश शेयर बाजार में किया जाता है। बाजार में कंपनियों के शेयरों की कीमतों में उतार-चढ़ाव के साथ निवेश की गई रकम भी घटती-बढ़ती रहती है। निजी बीमा कंपनी बजाज आलियांज में पेंशन बिजनेस के हेड और नॉर्थ जोन के मैनेजर संजय कुमार झा का कहना है, 'पिछले वित्त वर्ष के दौरान बाजार के उतार-चढ़ाव का निवेशकों पर असर नहीं पड़ा है। यूलिप से निवेशकों की कई तरह की जरूरतें पूरी होती हैं। यूलिप प्लान लचीले और पारदर्शी होते हैं। दीर्घकालीन निवेश को ध्यान में रखकर ग्राहक अब भी यूलिप में निवेश कर रहे हैं।'




यूलिप के रीन्यूअल प्रीमियम में दर्ज की गई तेजी काफी अहम है क्योंकि फिलहाल बीमा इंडस्ट्री में नए प्रीमियम कलेक्शन का आंकड़ा काफी कम रहा है। हालांकि, इस अवधि के दौरान नए यूलिप उत्पादों की बिक्री में लगभग 10 फीसदी की कमी दर्ज की गई है। इससे यह पता चलता है कि नए ग्राहकों के मन में अब भी बाजार के उतार-चढ़ाव को लेकर आशंका है और वे यूलिप में निवेश करने से डर रहे हैं। हालांकि, यूलिप के पुराने ग्राहकों का भरोसा बरकरार है।

लाइफ इंश्योरेंस काउंसिल के सेक्रेटरी जनरल एस बी माथुर का कहना है, 'दीर्घकालीन निवेश के उद्देश्य से यूलिप काफी बेहतर है, लेकिन इससे छोटी अवधि में मुनाफा नहीं कमाया जा सकता है। यह सराहनीय है कि यूलिप का रीन्यूअल प्रीमियम ऐसे समय में बढ़ा है जब बीमा सेक्टर में नए प्रीमियम आय में गिरावट दर्ज की गई है।' निजी बीमा कंपनियों के लिए यूलिप सबसे बड़ा उत्पाद हैं। नई यूलिप योजनाओं की बिक्री से निजी कंपनियों को 70-80 फीसदी प्रीमियम हासिल होता है। देश की सबसे बड़ी बीमा कंपनी एलआईसी के कुल नए प्रीमियम में आधा से ज्यादा हिस्सा यूलिप प्लान का ही है।

No comments:

Post a Comment